Jamshedpur News : बम दस्ता और डॉग स्क्वायड की मदद से पुल-पुलियों की हुई जांच
Jamshedpur News : करनडीह स्थित जाहेरथान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
Jamshedpur News :
करनडीह स्थित जाहेरथान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सोनारी हवाई अड्डा से लेकर करनडीह चौक और फिर आदित्यपुर नदी ब्रिज तक चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वहीं राष्ट्रपति के कारकेड के गुजरने वाले मार्ग पर हवाई अड्डा से करनडीह और आदित्यपुर ब्रिज तक सोमवार की सुबह सुरक्षा की जांच की गयी. इस दौरान बम दस्ता, डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की. उक्त मार्ग पर जितने भी नाले, पुल-पुलिया और संदिग्ध स्थानों की मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड से जांच की गयी. कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की जांच भी काफी बारीकी से की गयी. कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को कोई भी सामान अंदर ले जाने नहीं दिया गया. कार्यक्रम स्थल पर मेडल डिटेक्टर गेट से ही सभी को जांच के बाद प्रवेश कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
