Jamshedpur News : जिला प्रशासन व पेयजल विभाग के हस्तक्षेप के बाद शुरू हुई जलापूर्ति

Jamshedpur News : छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत आने वाले 21 पंचायतों में पानी की आपूर्ति को 1 नवंबर से ठप कर दिया गया था.

By RAJESH SINGH | November 4, 2025 1:04 AM

छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना : 21 पंचायतों के लोगों ने ली राहत की सांस

Jamshedpur News :

छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत आने वाले 21 पंचायतों में पानी की आपूर्ति को 1 नवंबर से ठप कर दिया गया था. जिला प्रशासन व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया और पानी की आपूर्ति शुरू करवाया. जलापूर्ति योजना का संचालन करने वाली जेमिनी एजेंसी का पिछले 22 महीने से बकाया भुगतान नहीं किया गया है. उनके द्वारा कई बार विभाग को बकाया भुगतान के लिए पत्राचार किया गया था. बावजूद इसके भुगतान नहीं होने पर एजेंसी ने अनिश्चितकाल के लिए पानी की आपूर्ति को ठप करने की चेतावनी दी थी.

एजेंसी के ठेकेदार अरुण कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन व जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों ने पानी की आपूर्ति को शुरू करने का आग्रह किया. जिसके बाद आपूर्ति शुरू की गयी. उन्होंने बताया कि वे घाटशिला उपचुनाव के बाद जिला प्रशासन व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई से मुलाकात कर बकाया भुगतान करने की दिशा में ठोस कार्रवाई की मांग करेंगे. इधर पानी की आपूर्ति ठप होने के बाद 21 पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव व बस्तियों में आक्रोश का माहौल बन गया था. इसी बीच पंचायत समिति सदस्यों ने पीने के पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए डीसी से मुलाकात कर अविलंब पानी की सप्लाई को बहाल कराने का आग्रह किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है