Jamshedpur News : पीड़िता और धालभूमगढ़ थाना प्रभारी से हुई पूछताछ, मोबाइल भी खंगाला
Jamshedpur News : महिला सिपाही द्वारा धालभूमगढ़ थाना प्रभारी पवन कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया गया है. इस मामले की जांच घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर कर रहे हैं.
महिला सिपाही से छेड़खानी का मामला, घाटशिला एसडीपीओ ने की जांच
Jamshedpur News :
महिला सिपाही द्वारा धालभूमगढ़ थाना प्रभारी पवन कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया गया है. इस मामले की जांच घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर कर रहे हैं. रविवार को एसडीपीओ ने पीड़िता और थाना प्रभारी से पूछताछ की. साथ ही दोनों के मोबाइल को भी खंगाला. पूछताछ और जांच के आधार पर उन्होंने रिपोर्ट तैयार कर ली है. संभवत: सोमवार या मंगलवार को जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी जायेगी. मालूम हो कि धालभूमगढ़ थाना में पदस्थापित महिला सिपाही ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में लिखित आवेदन देकर धालभूमगढ़ थाना प्रभारी पवन कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगायी थी. इसके बाद एसएसपी जांच का आदेश दिया था.वर्जन…
महिला आरक्षी मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी जायेगी.अजीत कुमार कुजूर, एसडीपीओ, घाटशिलाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
