Jamshedpur news. मानगो पुल पर दिन भर रेंगते रहे वाहन

ट्रैफिक पुलिस की संख्या में कमी होने के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गयी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 8, 2025 8:58 PM

Jamshedpur news.

मानगो पुल पर गुरुवार को दिन भर वाहन रेंगते नजर आये. गुरुवार की सुबह 11.30 बजे से शाम करीब छह बजे तक यह नजारा देखने को मिला. इसके कारण स्कूली बच्चों के अलावा मरीज, कंपनी के कर्मचारी के अलावा आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, इस बीच मानगो पुल पर एक वाहन भी खराब हो गया. वहीं ट्रैफिक पुलिस की संख्या में कमी होने के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. जानकारी के अनुसार मानगो में बन रहे फ्लाई ओवर के कारण कई जगहों पर सड़क सकरा हो गया है. इसके अलावा निर्मल महतो की शहादत दिवस को लेकर शहर में वीआइपी व राजनीतिक पार्टी के विधायकों का भी आना-जाना लगा रहा. इस कारण जाम की स्थिति बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है