Jamshedpur News : चुनाव प्रचार में एआइ से तैयार भ्रामक सामग्री के इस्तेमाल पर रोक, होगी कार्रवाई

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक आदेश जारी किया है.

By RAJESH SINGH | October 31, 2025 1:09 AM

पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए जारी किये गये निर्देश

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक कोई भी राजनीतिक दल या व्यक्ति अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनायी गयी भ्रामक सामग्री चुनाव प्रचार में इस्तेमाल करता है, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. यह ऐसी वीडियो या फोटो सामग्री हो सकती है, जो किसी भी नेता या व्यक्ति की पहचान का इस्तेमाल करते हुए बनायी गयी हो या उसकी आवाज से मिलती-जुलती आवाज में पेश की गयी हो. ऐसे किसी भी फोटो, वीडियो या ऑडियो सामग्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार जिला प्रशासन ने इससे संबंधित नये नियमों से सभी राजनीतिक दलों को अवगत करा दिया गया है. राजनीतिक दलों को बताया गया है कि अगर किसी भी आधिकारिक हैंडल पर कोई ऐसी भ्रामक सामग्री शेयर की जाती है, तो उसे तीन घंटे के अंदर फौरन हटा लेना होगा, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.

निर्वाचन आयोग की तरफ से कहा गया है कि अगर कोई भी राजनीतिक दल एआइ जनित सामग्री का प्रचार में उपयोग करता है तो उसे इसके बारे में स्पष्ट जानकारी देनी होगी फोटो, वीडियो या ऑडियो में साफ लिखा-बताया जायेगा कि यह एआइ जनित है. साथ ही इस कंटेंट का निर्माता और कंपनी का नाम क्या है वह भी बताना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है