Jamshedpur News : जेम्को : सड़क के ऊपर बने भवन को स्वयं तोड़ने का अल्टीमेटम समाप्त

जेम्को आजाद बस्ती, मंदिर लाइन, रोड नंबर-1 में सड़क के ऊपर बनाये गये भवन को तोड़ने का अल्टीमेटम गुरुवार को समाप्त हो गया.

By RAJESH SINGH | April 25, 2025 12:23 AM

Jamshedpur News :

जेम्को आजाद बस्ती, मंदिर लाइन, रोड नंबर-1 में सड़क के ऊपर बनाये गये भवन को तोड़ने का अल्टीमेटम गुरुवार को समाप्त हो गया. उमेश सिंह की शिकायत पर जमशेदपुर अक्षेस ने भवन मालिक रंजीत सिंह को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में सार्वजनिक रास्ते के ऊपर बनाये भवन को स्वयं तोड़ने का आदेश दिया था. अन्यथा समय सीमा समाप्त होने के बाद जमशेदपुर अक्षेस की ओर से भवन तोड़ने की चेतावनी दी गयी थी. गुरुवार को अल्टीमेटम समाप्त होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर उमेश सिंह ने जिले के डीसी के नाम पत्र सौंप सार्वजनिक रास्ते के ऊपर बने भवन को तोड़ने की मांग दोहरायी. इधर टेल्को पुलिस ने भवन को लेकर चल रहे विवाद के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए मामले को अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में भेज दिया था. गुरुवार को अनुमंडल न्यायालय में दोनों पक्षों को स्वयं उपस्थित होने का नोटिस जारी किया था, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है