Jamshedpur News : जुगसलाई : जेल में बंद शराब कारोबारी राजेश आहूजा की जमानत याचिका खारिज
Jamshedpur News : प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुरेंद्र बेदिया के कोर्ट ने गुरुवार को शराब कारोबारी राजेश आहूजा की जमानत याचिका खारिज कर दी.
Jamshedpur News :
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुरेंद्र बेदिया के कोर्ट ने गुरुवार को शराब कारोबारी राजेश आहूजा की जमानत याचिका खारिज कर दी. बीते 13 मार्च 2025 को जुगसलाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गौशाला नाला रोड निवासी राजेश आहूजा के घर पर छापेमारी कर 10 लाख मूल्य की विदेशी शराब का स्टॉक पकड़ा था. इस मामले में पुलिस ने शराब कारोबारी को जेल भेज दिया था.उलीडीह : अर्पित हत्याकांड में सूचक की हुई गवाही
जमशेदपुर.
एडीजे -1 विमलेश कुमार सहाय के कोर्ट में उलीडीह थाना में दर्ज अर्पित हत्याकांड में सूचक सह मृतक के पिता की गवाही हुई. इसमें आरोपी संटी सिंह, देवी टोप्पो, सुनील रजक की ओर से अधिवक्ता प्रकाश झा ने क्रॉस किया. हत्याकांड में शामिल आरोपी को कैसे पहचानते हैं के सवाल पर सूचक स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दे सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
