Jamshedpur News : उलीडीह : ताला तोड़कर घर से गीजर, मोटर और नल की चोरी

Jamshedpur News : मानगो ओल्ड सुभाष कॉलोनी आशा भवन के पास रहने वाले पार्थ सारथी दास के घर का ताला तोड़कर गीजर, मोटर और नल की चोरी कर ली गयी.

By RAJESH SINGH | September 13, 2025 1:19 AM

Jamshedpur News :

मानगो ओल्ड सुभाष कॉलोनी आशा भवन के पास रहने वाले पार्थ सारथी दास के घर का ताला तोड़कर गीजर, मोटर और नल की चोरी कर ली गयी. पार्थ सारथी दास का परिवार शहर से बाहर गया था. गुरुवार को वापस लौटने पर गेट का ताला टूटा पाया. इस संबंध में पार्थ सारथी दास की पत्नी काकुली दास ने उलीडीह थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है