Jamshedpur News : ट्यूब मेकर्स क्लब के कर्मियों को मिलेंगे 57,788 रुपये तक बोनस

Jamshedpur News : कैंटीन होटल रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन और ट्यूब मेकर्स क्लब के प्रबंधन के बीच वर्ष 2024-25 के लिए बुधवार को बोनस समझौता हो गया.

By RAJESH SINGH | September 18, 2025 7:08 PM

Jamshedpur News :

कैंटीन होटल रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन और ट्यूब मेकर्स क्लब के प्रबंधन के बीच वर्ष 2024-25 के लिए बुधवार को बोनस समझौता हो गया. समझौते के तहत, कर्मचारियों को 22,022 रुपये से लेकर 57,788 रुपये तक मिलेंगे. समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रबंधन की ओर से संजय साहनी, दिनकर आनंद और रिचा केडिया और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, बीके डिंडा, ददन सिंह, पुलक मेथी, बीआर. मिश्रा, और पीटर एंनाटो मौजूद थे. इस अवसर पर क्लब में किये गये विभिन्न नवीनीकरण कार्यों और कर्मचारियों के कल्याण के लिए उठाये गये कदमों पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान बताया गया कि मेडिकल इंश्योरेंस के माध्यम से दो कर्मचारियों को 2 लाख रुपये से अधिक की सहायता राशि प्रदान की गयी. यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने प्रबंधन के साथ मिलकर क्लब को और भी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कर्मचारियों के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है