Jamshedpur news. करनडीह में विश्व आदिवासी दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया
आदिवासियों का हासा-भाषा, आबादी, जाति, सरना धर्म कोड, इज्जत- आबादी, रोजगार आदि बचाने एवं समृद्ध करने के लिए सामूहिक प्रयास किया जाना चाहिए
Jamshedpur news.
करनडीह में आदिवासी सेंगेल अभियान ने रविवार को आइसेक भवन प्रांगण में विश्व आदिवासी दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. केंद्रीय सेंगेल संयोजक विमो मुर्मू ने कहा कि आदिवासी सेंगेल अभियान लंबे समय से राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी समाज खासकर संताल समाज में रुढ़ि प्रथा, अंधविश्वास, नशापन, डायन, महिला विरोधी मानसिकता आदि को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है. उन्होेंने कहा कि वर्तमान समय में आदिवासियों का हासा-भाषा, आबादी, जाति, सरना धर्म कोड, इज्जत- आबादी, रोजगार आदि बचाने एवं समृद्ध करने के लिए सामूहिक प्रयास किया जाना चाहिए. सरकार की ओर से भी इस दिशा में पहल होना चाहिए. इस अवसर पर केंद्रीय सेंगेल संयोजक बिमो मुर्मू, जूनियर मुर्मू, बिरसा मुर्मू, सोनाराम सोरेन, डा. सोमाय सोरेन, भगीरथ मुर्मू, गांधी किस्कू, अर्जुन मुर्मू, सनत बास्के, सुनाराम बास्के, कुनूराम बास्के आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
