यह कैसा विकास! दौड़ रही मालगाड़ी, यात्री ट्रेनें रद्द, इस माह टाटानगर से जाने वाली 50 से अधिक ट्रेनें कैंसिल

टाटानगर रेलवे स्टेशन से रोजाना गुजरती 54 ट्रेनें हैं. इस महीने 50 से अधिक ट्रेनें कैंसिल हुई हैं. रोज हजारों लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं मालगाड़ी ट्रेनें फर्राटे से पटरी पर दौड़ रही हैं.

By Prabhat Khabar | October 27, 2023 10:28 AM

Trains Cancelled News: टाटानगर रेलवे स्टेशन से रेल यात्रा करने वाले यात्रियों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. अक्तूबर में टाटानगर से खुलने और होकर गुजरने वाली करीब 50 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, 50 से अधिक ट्रेनें या तो शार्ट टर्मिनेट (गंतव्य स्थान से कम तक जाना) और डायवर्ट रूट पर चलायी जा रही है. टाटानगर रेलवे स्टेशन से रोजाना 54 ट्रेनें गुजरती हैं, जिनमें 19 हजार यात्री यात्रा करते हैं. इनमें 12 हजार यात्री अनरिजर्व जबकि 7000 रिजर्वेशन वाले होते हैं. विकास और नये रेल लाइन को लेकर यह त्योहारी सीजन में भी ट्रेनों के रद्द किया जा रहा है, जबकि मालगाड़ी बिना बाधा के दौड़ रही है. नये रूट से सारी मालगाड़ियों को डाइवर्ट किया गया है. आंकड़ों के मुताबिक, करीब 120 मालगाड़ियों को चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत रोजाना रवाना किया जाता है. वहीं, करीब 250 से 300 मालगाड़ियों की आवाजाही दक्षिण पूर्व रेलवे से होती है.

कब-कब ट्रेनें हुईं रद्द, डायवर्ट व शार्ट टर्मिनेट

  • खड़गपुर आदित्यपुर थर्ड लाइन में घाटशिला, गालूडीह, राखामाइंस, आसनबनी और सालगाझुड़ी स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग को लेकर 25 अक्तूबर से 15 नवंबर तक 18 ट्रेनों को रद्द किया गया. राजधानी को डाइवर्ट कर चलाया गया.

  • 1 से 4 नवंबर के बीच चार ट्रेनों को डाइवर्ट करने का सूचना जारी किया गया जबकि इस्पात एक्सप्रेस को 31 अक्तूबर से रद्द किया गया. 31 अक्तूबर से ही तीन दिन के लिए राजधानी डाइवर्ट होकर चलाने का आदेश जारी किया गया.

  • रैक नहीं रहने के कारण टाटानगर बिलासपुर और टाटा इतवारी ट्रेनों को 17, 18 और 19 अक्तूबर को रद्द किया गया

  • खड़गपुर, चक्रधरपुर मंडल में डेवलपमेंट को लेकर दो ट्रेनों को रद्द किया गया. टाटानगर बरकाकाना खड़गपुर अप व डाउन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को 30 और 31 अक्तूबर के अलावा 3, 5 और 10 नवंबर को रद्द किया गया. इसी तरह चार ट्रेनों को डाइवर्ट होकर चलाया गया.

  • टाटानगर चक्रधरपुर ट्रेन को 17 अक्तूबर को रद्द किया गया.

  • आद्रा में ब्लॉक होने के कारण तीन ट्रेनों को रद्द किया गया. 5 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया. एक ट्रेन डाइवर्ट रही जबकि दो ट्रेनों का रीशेड्यूलिंग की गयी.

  • भद्रक खड़गपुर मार्ग पर बारिश का असर होने के कारण 4 और 5 अक्तूबर को चार ट्रेनें रद्द की गयी जबकि पांच ट्रेनों को डायवर्ट किया गया.

  • चक्रधरपुर और खड़गपुर में काम होने के कराण दो ट्रेनों को 28 और 30 अक्तूबर से लेकर 7 नवंबर तक रद्द किया गया है. वहीं, 10 ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है.

क्या कहते हैं यात्री

  • यात्रा करना मुश्किल हो गया है. हमेशा ट्रेन कैंसिल होने का डर लगा रहता है. ट्रेनों का कैंसिल होना कब बंद होगा, समझ नहीं आ रहा है. -राकेश जुझार, कदमा निवासी

  • लगातार ट्रेनें रद्द होती जा रही है. यात्रा पूरी हो पायेगी या नहीं, यह भी संशय है. कई बार हम फंस चुके है. कारोबार भी प्रभावित हो चुका है. -चंचल भाटिया, कारोबारी, जमशेदपुर

Also Read: Trains Cancelled: टाटानगर से गुजरने वाली 18 ट्रेनें 15 नवंबर तक रद्द, कई डायवर्ट, देखें लिस्ट

Next Article

Exit mobile version