Jamshedpur News : टाटा मोटर्स में बोनस के साथ टीएमएसटी और अप्रेंटिस की होगी बहाली !

Jamshedpur News : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में जल्द ही कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा होने वाली है, जिससे कर्मचारियों में काफी उत्साह है.

By RAJESH SINGH | August 22, 2025 12:28 AM

बोनस समझौता 48 घंटों के भीतर होने की संभावना

Jamshedpur News :

टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में जल्द ही कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा होने वाली है, जिससे कर्मचारियों में काफी उत्साह है. संभावना है कि 48 घंटे के भीतर बोनस समझौता हो जाये. पिछले साल के मुकाबले इस साल कर्मचारियों को 5 से 10 हजार रुपये ज्यादा बोनस मिलने की उम्मीद है. पिछले साल कर्मचारियों को 11% बोनस मिला था, जिसमें स्थायी कर्मचारियों को अधिकतम 63,872 बोनस मिला था. इस साल बोनस समझौते के अलावा, यूनियन का प्रयास उन कर्मचारियों पर भी है, जिन्होंने टीएमएसटी और अप्रेंटिसशिप पूरी कर ली है. यूनियन प्रबंधन से बातचीत कर रही है कि इन कर्मचारियों को कंपनी पूल में शामिल किया जाये. अगर बात बन जाती है, तो उन्हें 2-3 साल की ट्रेनिंग के बाद सीधे कंपनी में स्थायी नौकरी मिल सकती है.

जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारियों की नजरें भी बोनस समझौते पर टिकी हुई है, क्योंकि यह मदर प्लांट है और यहां कर्मचारियों को पिछले साल से भी बेहतर बोनस मिलने की उम्मीद है. लखनऊ प्लांट में कर्मचारियों को पहले ही बोनस समझौता 49,246 रुपये का हो चुका है. कर्मचारियों को सीलिंग बोनस मिल रहा है. महामंत्री आरके सिंह पहले ही कमेटी मीटिंग में संकेत दे चुके हैं कि उन कर्मचारियों के लिए भी नियोजन का रास्ता तलाशा जा रहा है, जो अभी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में यूनियन सदस्यों और कर्मचारियों को उम्मीद है कि महामंत्री इस बार भी बोनस के लिए बहाली पर समझौता करने में सफल होंगे. जिस पर सबकी नजरें टिकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है