Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम में अबतक मात्र 10 फीसदी किसानों ने ही करवाया फसल बीमा
Jamshedpur News : खरीफ 2025 बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना करवाने की अवधि बढ़ाकर अब अगस्त 2025 तक कर दी गयी है.
Jamshedpur News :
खरीफ 2025 बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना करवाने की अवधि बढ़ाकर अब अगस्त 2025 तक कर दी गयी है. इस संबंध में झारखंड सरकार ने पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के सभी जिलों को पत्र भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार 21 अगस्त 2025 तक जिले में दस फीसदी किसानों का फसल बीमा हो पाया है. इसमें सबसे ज्यादा गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में 23 फीसदी किसानों ने फसल बीमा कराया है. जबकि सबसे कम मुसाबनी प्रखंड के मात्र दो फीसदी किसानों ने ही फसल बीमा कराया है.वर्जन…
जिले में किसानों को फसल बीमा कराने के लिए अब अगस्त अंत तक का समय दिया गया है. सभी प्रखंडों को इसकी सूचना दे दी गयी है.आशा टोप्पो, जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.
खरीफ 2025 : बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना करवाने की अवधि अब अगस्त 2025 तक
कहां कितने किसान कितने ने करवाया फसल बीमा प्रतिशत
गोलमुरी सह जुगसलाई 3894 907 23 फीसदीपोटका 10,257 1585 15 फीसदीचाकुलिया 13430 1549 13 फीसदीघाटशिला 8561 1004 12 फीसदीबहरागोड़ा 11979 1186 10 फीसदीपटमदा 9536 884 09 फीसदीडुमरिया 6286 352 06 फीसदीधालभूमगढ़ 5225 391 07 फीसदीबोड़ाम 8246 486 06 फीसदीगुड़ाबांदा 4100 118 03 फीसदीमुसाबनी 4014 063 02 फीसदीकुल 85528 8777 10 फीसदीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
