Jamshedpur news. जिले के तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिला एनक्वास सर्टिफिकेट
3.78 लाख रुपये मिला, 75 प्रतिशत हिस्सा आरोग्य मंदिर को विकसित करने में लगाया जायेगा
Jamshedpur news.
जिले के तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्वास (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) सर्टिफिकेट मिला है. इसमें पिपला स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सरजामदा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर व रूहीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर शामिल है. कुछ माह पहले पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और रांची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन तीनों आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया था. इस दौरान चिकित्सा से लेकर स्वच्छता, प्रसव सहित सभी सरकारी योजनाओं सहित विभिन्न बिंदुओं पर जांच हुई थी. टीम द्वारा शनिवार को इसकी रिपोर्ट जारी की गयी, जिसमें इन तीनों आरोग्य मंदिर को एनक्वास सर्टिफिकेट दिया गया. इसके तहत तीनों को मिलाकर 3.78 लाख रुपये मिला है, यानी एक सेंटर को 1.26 लाख रुपये मिला है. इस राशि का 75 प्रतिशत हिस्सा आरोग्य मंदिर को विकसित करने में लगाया जायेगा. जबकि 25 प्रतिशत हिस्सा उन केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों के बीच खर्च किया जाना है.70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों को मिलता है यह पुरस्कार
सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने कहा कि यह खुशी की बात है. हर साल जिले में संचालित विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए दिल्ली व रांची से स्वास्थ्य विभाग की टीम आती है और उसके मानकों के अनुसार जांच करती है. इसके बाद 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों को यह पुरस्कार मिलता है. एनक्वास के तहत ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या, मिलने वाली सुविधा, मेंटेनेंस कक्ष, कूलिंग व पंखा की व्यवस्था, दीवारों का रंगरोगन, रिकॉर्ड रूम व स्टोर रूम व्यवस्थित है या नहीं, सफाई, इंफेक्शन फ्री माहौल, क्रउड मैनेजमेंट, इमरजेंसी वार्ड के स्प्रेशन सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
