Aiff Elite Youth Football League : जेएफसी अंडर-18 टीम ने अल्फा एकेडमी को 3-0 से हराया
जमशेदपुर फुटबॉल अंडर-18 टीम ने रविवार को पटना के बलुआ में खेले गये एआइएफएफ एलीट फुटबॉल लीग में अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी को 3-0 से हराया.
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल अंडर-18 टीम ने रविवार को पटना के बलुआ में खेले गये एआइएफएफ एलीट फुटबॉल लीग में अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी को 3-0 से हराया. गोपाल मुंडा और लॉमसांगजुआला के गोलों ने यंग मेन ऑफ स्टील के लिए आसान जीत पक्की की. मैच के 26वें मिनट में लॉमसांगजुआला के कॉर्नर को गोपाल मुंडा ने गोल करके जेएफसी को पहली बढ़त दिलायी. मैच के 75वें मिनट में सचिन के एक पास को लॉमसांगजुआला ने गोल में बदलकर जेएफसी की बढ़त 2-0 कर दी. मैच के 89वें मिमट में जेएफसी को एक कॉर्नर मिला. सौमिक ने कॉर्नर किक किया. इसके बाद जेएफसी के सब्स्टीट्यूट एल्विन ने गेंद को रिसिव किया और गोल पोस्ट में गेंद डालने की कोशिश की. लेकिन अल्फा के डिफेंडर कृष्ण कुमार से बॉल डिफ्लेट होकर नेट में चल गयी. कृष्ण कुमार के ओन गोल का फायदा जेएफसी को मिला. और जेएफसी ने मुकाबले को 3-0 से अपने नाम कर लिया. जेएफसी का अगला मैच दस जनवरी को भुवनेश्वर में फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ ओडिशा एकेडमी से होगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
