Asmita basketball tournament at dhatkidih : टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर की टीम बनी विजेता
झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से रविवार को धातकीडीह कम्युनिटी में अस्मिता बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर. झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से रविवार को धातकीडीह कम्युनिटी में अस्मिता बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल में टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर की टीम ने रैजल डैजल को हराकर खिताब अपने नाम किया. फ्लाइंग हाई की टीम को तीसरा स्थान मिला. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में टीएमएच के सिक्योरिटी हेड रतन झा, समाजसेवी मुख्तार आलम, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव जेपी सिंह, जेबीए के कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी, जेबीए के टेक्निकल हेड आरिफ आफताब मौजूद थे. टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया. ऑफिशियल्स की भूमिका सज्जाद खान, अजहर खान, सुप्रिया करण, किंकर, हरीश, राहुल सोना, दीपक, विशाल, प्रियांशु और अरहान ने निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
