Jamshedpur News : शहर के छठ घाटों पर रहेगी ये व्यवस्था

डेंजर जोन चिह्नित कर लगेगा निशान : नदी के गहरे या खतरनाक क्षेत्रों को चिह्नित कर रस्सी, लाल रिबन और बैलून बांधा जायेगा, ताकि छठव्रती गहरे पानी में नहीं जायें.

By RAJESH SINGH | October 27, 2025 1:29 AM

Jamshedpur News : छठ महापर्व को लेकर घाटों को सजाने और संवारने का काम पूरा कर लिया गया है. घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. 1. डेंजर जोन चिह्नित कर लगेगा निशान : नदी के गहरे या खतरनाक क्षेत्रों को चिह्नित कर रस्सी, लाल रिबन और बैलून बांधा जायेगा, ताकि छठव्रती गहरे पानी में नहीं जायें. 2. गोताखोर की तैनाती : सुवर्णरेखा और खरकई नदी के प्रमुख घाटों पर गोताखोरों की टीम को तैनात किया गया है. जबकि अत्यधिक खतरनाक घाटों पर एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद रहेगी. 3. पुलिस बल की तैनाती : नदी में तैरने वाले पुलिस जवानों को भी इस साल छठ घाटों पर तैनात किया गया है. 4. ड्रोन से होगी निगरानी : सुवर्णरेखा और खरकई नदी के भीड़ भाड़ वाले प्रमुख छठ घाटों पर ड्रोन से निगरानी होगी. इसके अलावा सीसीटीवी से भी नजर रखी जायेगी. 5. घाटों तक पहुंच पथ की मरम्मत : छठ के दौरान हजारों श्रद्धालु घाटों पर आते हैं. इसे देखते हुए सभी छठ घाटों के पहुंच पथों को समय से पूर्व दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. काली पूजा विसर्जन के बाद घाटों की विशेष सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जायेगा. 6. लाइटिंग की व्यवस्था : शहर के तमाम छठ घाटों पर जाने वाले रास्ते में हैलोजन लाइट लगाये गये हैं. 7. घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम : छठ घाटों पर महिला व्रतियों के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम बनाये गये हैं. 8. मेडिकल टीम की तैनाती : स्वास्थ्य विभाग की ओर से 14 घाटों पर मेडिकल टीम, डॉक्टर और एंबुलेंस की तैनाती की गयी है. मानगो नगर निगम के प्रमुख छठ घाट इंटक वेल छठ घाट, चाणक्यपुरी छठ घाट, वर्कर्स कॉलेज छठ घाट, बैकुंठ नगर छठ घाट, वास्तु विहार छठ घाट, साईं सूरज आश्रम छठ घाट, लालजी छठ घाट, गौड़ बस्ती छठ घाट, शांतिनगर छठ घाट, लक्ष्मणनगर छठ घाट, श्यामनगर छठ घाट, रामनगर छठ घाट, गोकुल नगर छठ घाट ======= जेएनएसी एरिया के प्रमुख छठ घाट सुवर्णरेखा छठ घाट, भुइयांडीह पांडेय घाट, न्यू पुरुलिया बस स्टैंड छठ घाट, दुलाल भुइयां घाट व कल्याण नगर घाट, बाबूडीह लालभट्ठा घाट, झरना घाट, बिष्टुपुर बेली बोधनवाला घाट, शास्त्रीनगर ब्लॉक 2, 3, 4 व 5, रामजनम नगर भट्ठा घाट, भाटिया बस्ती सती घाट, भाटिया बस्ती घोड़ा चौक मरीन ड्राइव घाट, नील सरोवर धनंजय पथ घाट, सोनारी दोमुहानी घाट, बच्चा सिंह बस्ती घाट, सिदो-कान्हू बस्ती घाट, रतन टाटा घाट, रामनगर रोड नंबर- 6, घाट, हाड़ गोदाम श्याम नगर घाट, बारीडीह भोजपुर घाट, जिला स्कूल, कदानी रोड, भोजपुर कॉलोनी, निराला पथ, पटना लाइन जिला स्कूल, बारीडीह बस्ती, बागुनहातु बिहारी बस्ती, सूर्य मंदिर सिदगोड़ा, लक्ष्मीनगर मकदम, जेम्को बस स्टैंड घाट, आनंद नगर घाट, बजरंगी बागान शिवनगर घाट, रामधीन बागान घाट, कंचन नगर घाट, इस्ट प्लांट बस्ती घाट, केबुल टाउन बड़ा मैदान अवस्थित दो घाट व तोमर घाट, कैलाश नगर घाट, जोजोबेड़ा घाट, कृष्णा नगर घाट, बिरसानगर बड़ा तालाब, सरस्वती शिशु निकेतन स्कूल के समीप नंबर-1 ए, बी घाट, बिरसानगर जोन नंबर-9 घाट, संथाल बस्ती घाट, सी-2 तालाब घाट एवं संथाल बस्ती घाट आदि. ———–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है