टाटा मोटर्स में आज नहीं होगा कामकाज, 31 मई व 2 जून को ब्लॉक क्लोजर, तीन दिन बाद खुलेगी कंपनी

टाटा मोटर्स प्लांट में 28 मई को कामकाज नहीं होगा. कंपनी प्रबंधन ने 27 अप्रैल को कार्य करने के बदले 28 मई को प्रतिपूरक अवकाश घोषित किया है. कंपनी प्रबंधन ने प्रबंधन ने 31 मई व 2 जून को ब्लॉक क्लोजर लिया है.

By ASHOK JHA | May 27, 2025 10:54 PM

जमशेदपुर.

जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स प्लांट में 28 मई (बुधवार) को कार्य नहीं होगा. कंपनी प्रबंधन ने 27 अप्रैल को काम करने के बदले इसे प्रतिपूरक अवकाश घोषित किया है. इसके अलावा 31 मई (शुक्रवार) और 2 जून (रविवार) को ब्लॉक क्लोजर घोषित किया गया है, जबकि 1 जून को नियमित साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इस प्रकार प्लांट तीन दिन बंद रहेगा और 3 जून (सोमवार) को पुनः खुलेगा.इस संबंध में प्लांट हेड सुनील तिवारी के आदेश से सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के अनुसार, क्लोजर के दौरान जिन कर्मचारियों या अधिकारियों को ड्यूटी पर बुलाया जाएगा, उनकी उपस्थिति अनिवार्य होगी. अनुपस्थित रहने पर पूरे दिन का वेतन कटेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है