Jamshedpur news. बाजार में उपलब्ध डिब्बाबंद दूध कभी भी मां के दूध का विकल्प नहीं हो सकता : डॉ वसीम

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में विश्व स्तनपान सप्ताह पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 7, 2025 7:34 PM

Jamshedpur news.

विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 के मौके पर नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य विषय था स्तनपान को प्राथमिकता दें : स्थायी सहायता प्रणाली बनाएं. इस पर विशेषज्ञों और वक्ताओं ने विस्तार से विचार रखा. मुख्य वक्ता के रूप में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एमडी वसीमउद्दीन और डॉ मोनाली बनर्जी ने शिशु स्वास्थ्य और स्तनपान के महत्व पर व्यावहारिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया. डॉ वसीम ने अपने संबोधन में कहा कि शिशुओं के लिए मां का दूध ही सर्वोत्तम आहार है. बाजार में उपलब्ध डिब्बा बंद दूध विकल्प नहीं हो सकते. माताओं को स्तनपान को ही प्राथमिकता देने का आह्वान किया. सेमिनार से पूर्व पोस्टर प्रस्तुति और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी, जिनके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर कुलपति प्रो डॉ प्रभात कुमार पाणि, प्रो दिलीप शोम, प्रो नाजिम खान, प्रो मोई अशरफ समेत विभिन्न विभागों के प्रमुख, शिक्षक, नर्सिंग और अन्य विभागों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है