Jamshedpur news. छोटे वाहन मालिकों की समस्या का तीन दिनों में होगा समाधान, मिला आश्वासन

छोटे वाहन मालिकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सरयू राय ने की उपायुक्त से चर्चा, बोले डीसी, लोगों को जरूरी प्रोसेस के बारे में बतायेंगे, जरूरत हुई तो इस दिशा में नोटिफिकेशन जारी करेंगे

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 6, 2025 6:59 PM

Jamshedpur news.

विधायक सरयू राय ने उपायुक्त से बुधवार को छोटे वाहन मालिकों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल के संबंध में फोन पर विस्तृत वार्ता की और उनसे कहा कि इस मामले का युक्तिपूर्ण तरीके से समाधान निकालना चाहिए. उपायुक्त ने सरयू राय से कहा कि वह तीन दिनों के भीतर इस समस्या का समाधान कर देंगे. अभी वह शहर से बाहर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रशासनिक अधिकारियों और माइनिंग अफसरों संग बैठ कर इस संबंध में चर्चा करेंगे और बेहद जल्द हड़ताली लोगों से बातचीत करेंगे.विधायक सरयू राय से कहा कि जिन्हें निर्माण कार्य के लिए बालू चाहिए, उन्हें क्या करना होगा, इस संबंध में वह लोगों को तरीका बतायेंगे. उसकी प्रक्रिया क्या होगी, इसके बारे में भी समझायेंगे और आवश्यक हुआ, तो इस संबंध में जरूरी नोटिफिकेशन भी जारी करेंगे. श्री राय ने बताया कि उन्होंने चार दिन पहले भी उपायुक्त से इस संबंध में बातचीत की थी. फिर उन्होंने उसे दोहराया. इस पर उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस समस्या का तीन दिनों में समाधान हो जायेगा और किसी को परेशान नहीं होने दिया जायेगा. उपायुक्त ने सरयू राय से कहा कि संभवतः शुक्रवार या शनिवार को वे लोगों से मिलेंगे और जरूरी प्रक्रिया के बारे में बतायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है