Jamshedpur news.बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी गेट के सामने लगे बैरियर को हाइवा ने ठोका, दो मजदूर समेत एक महिला घायल

हाइवा चालक फरार, अलकतरा लोड वाहन को पुलिस ने किया जब्त

By PRADIP CHANDRA KESHAV | March 19, 2025 8:43 PM

Jamshedpur news.

बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ट्यूब कंपनी हरिजन बस्ती के पास लगे बैरियर को एक हाइवा ने ठोक दिया, जिससे पैदल जा रहे दो मजदूर समेत एक महिला घायल हो गये. घायल में नवीन प्रसाद केबल बस्ती का रहने वाला है और शंभू यादव मनीफीट का. नवीन प्रसाद के पैर में बैरियर गिर गया और शंभू यादव का सिर और हाथ फट गया है. मजदूर कंपनी से छुट्टी के बाद घर जा रहे थे, जिस दौरान यह हादसा हुआ. मौके पर बर्मामाइंस थाना की पुलिस पहुंची और हाइवा को थाना ले गयी. मौके पर चालक फरार हो गया. हाइवा में अलकतरा लोड है.

जब-जब लगाया जाता है बैरियर, कोई न कोई वाहन तोड़ ही देता है

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां पांच बार बैरियर कंपनी द्वारा लगाया गया. हर बार कोई न कोई वाहन तोड़ ही देता है. दरअसल एक छोर से अचानक मोड़ आने और दूसरे छोर से सड़क पर ढाल के कारण ब्रेक लेते-लेते वाहन बैरियर से टकरा जाती है. इससे वाहन को जो नुकसान होता है, वह तो अलग है, पर इस कारण पास खड़े लोग, दोपहिया चालक, साइकिल सवार आदि बैरियर के लोहे के नीचे गिरने से जख्मी हो जाते हैं. जितनी बार बैरियर नीचे गिरा, कोई न कोई घायल हुआ है. यहां कंपनी ने बैरियर के पूर्व स्पीड ब्रेकर का निर्माण करवाया, ताकि वाहन चालक स्पीड कम करे और उसे सोचने-समझने का वक्त मिल जाये, ताकि हादसा न हो. इससे कुछ दिन तो सब कुछ ठीक चलता रहा, पर बुधवार के हादसे ने फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि यहां बैरियर लगाना उचित नहीं. वैसे बैरियर बड़े वाहन को उस संकीर्ण सड़क से गुजरने से रोकने के लिए लगा है. अब कंपनी को यहां कोई स्थाई निदान निकालने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है