The Great Jharkhand run at jrd: फिटनेस के लिए दौड़ा जमशेदपुर, 850 लोग हुए शामिल
मास्टर एथलेटिक्स एसोएसिशन ऑफ झारखंड की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय 5वीं मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप द ग्रेट झारखंड रन के साथ संपन्न हुआ.
जमशेदपुर. मास्टर एथलेटिक्स एसोएसिशन ऑफ झारखंड की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय 5वीं मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप द ग्रेट झारखंड रन के साथ संपन्न हुआ. फिटनेस के लिए जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित इस दौड़ में लगभग 850 प्रतिभागियों ने शिरकत की. दौड़ की शुरुआत पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह और वर्तमान जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा , मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के आजीवन अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह और मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष विजय सिंह ने फ्लैग ऑफ करके किया. कार्यक्रम में टाटा खेल के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट एसके तोमर, इंद्रजीत सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद , महासचिव आर के सिंह , झारखंड एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह, ज्ञान सिंह , अवतार सिंह, वीणा सिंह व अन्य लोग मौजूद थे. मौके पर पांचवीं मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर झारखंड टीम का चयन किया जायेगा. जो, राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शिरकत करेगी. चैंपियनशिप में सर्वाधिक अंक अर्जित करते हुए पूर्वी सिंहभूम की टीम चैंपियन बनी. रामगढ़ उपविजेता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
