Jamshedpur news. जिला स्तरीय समिति करेगी एक करोड़ रुपये की योजनाओं का अनुमोदन, अधिक की राज्य स्तरीय समिति

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई सीएसआर संबंधी बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 8, 2025 8:29 PM

Jamshedpur news.

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. इसमें राज्य सरकार की प्राथमिकता जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के अनुरूप सीएसआर निवेश को बढ़ावा देने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में बताया गया कि पूर्व में गठित झारखंड सीएसआर काउंसिल को प्रतिस्थापित कर अब झारखंड सीएसआर अथॉरिटी (जेसीएसआरए) का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य विकास संबंधी चुनौतियों के समाधान के लिए सरकार- कॉरपोरेट-स्वयंसेवी संस्थाओं के बीच साझेदारी को मजबूत करना, राज्य, केंद्र की योजनाओं से डुप्लिकेसी को रोकना, सीएसआर फंड के सर्वोत्तम उपयोग को सुनिश्चित करना और दीर्घकालिक प्रभाव वाली परियोजनाओं को प्राथमिकता देना है.बैठक में निर्णय लिया गया कि सीएसआर के अंतर्गत प्रस्तावित सभी कार्य पहले जिला स्तरीय समिति से अनुमोदित होंगे, ताकि एक ही तरह की योजनाओं की पुनरावृत्ति या संसाधनों की बर्बादी न हो. एक करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं को जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन के बाद क्रियान्वित किया जायेगा, जबकि एक करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर निर्णय राज्य स्तरीय समिति द्वारा लिया जायेगा. बैठक में कई नयी परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई तथा सभी निजी कंपनी प्रबंधन से आवश्यक सहयोग पर विमर्श किया गया. बैठक में डीडीसी नागेंद्र पासवान, नजारत उप समाहर्ता डेविड बलिहार, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी, कॉरपोरेट प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है