Jamshedpur news. चुनाव आयोग कमजोर वर्ग के लोगों का वोट का अधिकार छिनने में लगा है : सीपीआइ

मनीफीट शर्मा बस्ती में सीपीआइ कोल्हान प्रमंडल का विचार गोष्ठी आयोजित

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 17, 2025 7:56 PM

Jamshedpur news.

मनीफीट शर्मा बस्ती में स्वतंत्रता दिवस पर भाकपा (माले) कोल्हान प्रमंडल द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसके पहले आजादी की लड़ाई के दौरान शहीद हुए वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस विचार गोष्ठी की अध्यक्षता माले नेता सह कोल्हान प्रमंडल माले के संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने किया. इस विचार गोष्ठी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष व कुर्बानियों की बदौलत हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त हुआ. बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर द्वारा देश का संविधान लिखा गया. उसके बाद विकास पथ पर आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कमजोर वर्ग के लोगों का वोट का अधिकार छिनने में लगा हुआ है. हम सभी को इसके खिलाफ मिलकर संघर्ष करने की जरूरत है. इस दौरान श्याम टुडू, जितेंद्र साव, चुनचुन रजक, बिट्टू शर्मा ने भी अपने विचार रखें. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिंटू चौधरी, सुरेंद्र सिंह, शिवजी मेहता, उदय सिंह, उमेश ठाकुर, उमेश शाह, जयनंदन कुमार, स्नेहलता देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है