Jamshedpur News : महिला से गहनों की ठगी कर भागने में इस्तेमाल टेंपो जब्त,चालक हिरासत में

साकची थानांतर्गत ठाकुरबाड़ी रोड के पास मानगो सहारा सिटी की रहने वाली अनिता ईश्वर डेढ़ लाख की ठगी कर जिस टेंपो से बदमाश भागे थे उक्त टेंपो को पुलिस ने मंगलवार की रात मांनगो दाईगुट्टू से बरामद कर लिया.

By RAJESH SINGH | September 17, 2025 1:18 AM

Jamshedpur News :

साकची थानांतर्गत ठाकुरबाड़ी रोड के पास मानगो सहारा सिटी की रहने वाली अनिता ईश्वर डेढ़ लाख की ठगी कर जिस टेंपो से बदमाश भागे थे उक्त टेंपो को पुलिस ने मंगलवार की रात मांनगो दाईगुट्टू से बरामद कर लिया. पुलिस टेंपो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस टेंपो चालक के जरिये दोनों बदमाश की तलाश में जुटी है. मालूम हो कि सोमवार की रात साकची थानांतर्गत ठाकुरबाड़ी रोड के पास मानगो सहारा सिटी की रहने वाली अनिता ईश्वर से बाबा बनकर बदमाश ने डेढ़ लाख का गहना लेकर फरार हो गया था. अनिता ईश्वर सोमवार की देर शाम साकची अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची थी. इस संबंध में अनिता ईश्वर ने साकची थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है