Jamshedpur news. उपायुक्त से मिलकर लोगों ने बताई अपनी समस्याएं

50 से ज्यादा फरियादियों को मिला समाधान का आश्वासन

By PRADIP CHANDRA KESHAV | March 25, 2025 6:33 PM

Jamshedpur news.

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मंगलवार को आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा समयबद्ध कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया. इस दौरान 50 से ज्यादा फरियादियों ने सामाजिक व निजी समस्याओं को लेकर मुलाकात की तथा समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. फरियादियों ने सड़क निर्माण, पैतृक संपत्ति बंटवारा, दलपति के संबंध में, आरओ प्लांट बंद कराने, निजी विद्यालय में बच्चे का नामांकन, अपना बाजार में दुकान आवंटन, आंगन बाड़ी भुगतान, पारंपरिक ग्राम प्रधान की स्वीकृति, आवासीय प्रमाण पत्र, रोजगार, कार्य विस्तार, बीपीएल कार्ड, मजदूरी भुगतान समेत अन्य जनहित व निजी समस्याओं को लेकर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया. इस पर यथोचित कार्रवाई को लेकर उन्हें आश्वस्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है