Jamshedpur News : टेल्को : बिना नक्शा पास कराये सबुज कल्याण संघ में निर्माण की शिकायत, डीएमसी ने दिये जांच के आदेश

Jamshedpur News : टेल्को स्थित सबुज कल्याण संघ में बिना नगर निगम से नक्शा पास कराये भवन की संरचना में बदलाव किये जाने का मामला सामने आया है.

By RAJESH SINGH | June 4, 2025 1:03 AM

6 जून को प्रस्तावित उद्घाटन से पहले मामला गरमाया

Jamshedpur News :

टेल्को स्थित सबुज कल्याण संघ में बिना नगर निगम से नक्शा पास कराये भवन की संरचना में बदलाव किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में जमशेदपुर अक्षेस (डीएमसी) को शिकायत प्राप्त हुई है, जिसके बाद उप नगर आयुक्त ने स्थल निरीक्षण कर जांच करने के आदेश दिये हैं. शिकायत में आरोप है कि संघ प्रबंधन ने बिना अनुमति के पुराने भवन की संरचना में बदलाव करते हुए प्रवेश द्वार को पूरी तरह बदल दिया है. परिसर में मौजूद हरे-भरे पेड़-पौधों को काटकर मैदान बना दिया गया है. यह सभी निर्माण कार्य बिना वैध स्वीकृति के किये गये हैं. सबुज कल्याण संघ में 6 जून को उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाना है, जिसकी तैयारियां जोरों पर है. शिकायतकर्ता ने उद्घाटन से पहले जांच कर अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

शिकायत के साथ फोटोग्राफिक साक्ष्य भी सौंपे गये हैं. दूसरी ओर, संघ के प्रतिनिधि अमित बोस ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि निर्माण कार्य पूरी तरह वैध प्रक्रिया के तहत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है