Jamshedpur News : नशा, चोरी के खिलाफ बिरसानगर बस्ती विकास समिति ने चलाया अभियान
Jamshedpur News : बिरसानगर क्षेत्र में चोरी, छिनतई और नशाखोरी के विरोध में बिरसानगर बस्ती विकास समिति के तत्वावधान में रविवार को अभियान का शुभारंभ बिरसानगर जोन नंबर तीन से किया गया.
बिरसानगर थाना प्रभारी से अविलंब कार्रवाई की मांग की
Jamshedpur News :
बिरसानगर क्षेत्र में चोरी, छिनतई और नशाखोरी के विरोध में बिरसानगर बस्ती विकास समिति के तत्वावधान में रविवार को अभियान का शुभारंभ बिरसानगर जोन नंबर तीन से किया गया. इस दौरान पोस्टर बैनर के साथ रैली निकाली गयी. जिसे बिरसानगर थाना में जाकर समाप्त किया गया. इस दौरान समिति की ओर से बिरसानगर क्षेत्र में हो रही चोरी, छिनतई और नशाखोरी पर लगाम लगाने को लेकर ज्ञापन दिया गया.इस दौरान बस्ती के लोगों ने बिरसानगर पुलिस को बताया कि पुलिस की कार्यशैली के कारण क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. पूर्व की तुलना में पुलिस गश्ती भी काफी कम हो गयी है. ऐसे में अपराधियों को अपना काम करने में आसानी हो रही है. बस्ती के लोगों ने बिरसानगर थाना प्रभारी से अविलंब कार्रवाई की मांग की है. अन्यथा बस्ती के लोग थाना के सामने प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. समाजसेवी शंकर ने बताया कि क्षेत्र में नशा का कारोबार काफी तेजी से फैल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
