Jamshedpur News जिले के आठ निजी अस्पताल एचएमआइएस पोर्टल पर नहीं अपलोड कर रहे प्रतिवेदन

Jamshedpur News : भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संचालित हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआइएस) पोर्टल पर जिले के एक इम्यूनाइजेशन सेंटर और 12 अस्पताल पंजीकृत हैं.

By RAJESH SINGH | December 29, 2025 12:56 AM

31 दिसंबर तक लंबित प्रतिवेदन एचएमआइएस पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश

Jamshedpur News :

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संचालित हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआइएस) पोर्टल पर जिले के एक इम्यूनाइजेशन सेंटर और 12 अस्पताल पंजीकृत हैं. नियमानुसार सभी को प्रत्येक माह की पांच तारीख तक ऑनलाइन मासिक प्रतिवेदन अपलोड करना होता है, लेकिन अब तक एक इम्यूनाइजेशन सेंटर सहित आठ निजी अस्पतालों ने प्रतिवेदन जमा नहीं किया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने संबंधित संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे 31 दिसंबर तक लंबित प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से एचएमआइएस पोर्टल पर अपलोड करें, ताकि इसकी सूचना उपायुक्त और राज्य मुख्यालय को भेजी जा सके. उन्होंने चेतावनी दी है कि भविष्य में लापरवाही पाये जाने पर क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी.

इन अस्पतालों के द्वारा नहीं लोड किया जा रहा ऑनलाइन प्रतिवेदन

टीएसयूआइएसएल इम्यूनाइजेशन सेंटर, एपेक्स अस्पताल, डॉ. अभिषेक चाइल्ड केयर एंड मैटरनिटी अस्पताल, होली केयर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर, सहारा नर्सिंग एंड रिसर्च सेंटर, वरदान मैटरनिटी एंड नर्सिंग होम, डॉ. हरपाल सिंह सर्जिकल नर्सिंग होम, उमा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है