Jamshedpur News : डिमना चौक से बाबा तिलका मांझी के नाम से स्थापित पत्थलगड़ी को हटाया गया
Jamshedpur News : मानगो डिमना चौक से बाबा तिलका मांझी के नाम से स्थापित पत्थलगड़ी को पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना करने के बाद हटाया गया.
Jamshedpur News :
मानगो डिमना चौक से बाबा तिलका मांझी के नाम से स्थापित पत्थलगड़ी को पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना करने के बाद हटाया गया. इस दौरान डिमना, कुमरूम, बावनगोड़ा, गोड़गोड़ा, बालीगुमा, भीमनगर, बुरु टोला, तुरियाबेड़ा, देवघर, मिर्जाडीह समेत कई गांव के ग्रामीण, माझी बाबा व नायके बाबा काफी संख्या में मौजूद थे. मालूम हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर आसनबनी काली मंदिर से लेकर सिमुलडांगा तक फ्लाईओवर निर्माण का कार्य प्रगति पर है. पत्थलगड़ी के कारण निर्माण कार्य में कठिनाई हो रही थी. जनहित को ध्यान में रखते हुए बाबा तिलका मांझी स्मारक समिति ने उक्त स्थल से पत्थलगड़ी को हटाने का निर्णय लिया था. मौके पर समिति के सचिव मदन मोहन सोरेन ने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण जनसामान्य के हित में आवश्यक है. समिति ने इसे गंभीरता से लिया और पत्थलगढ़ीड़ी को हटाया गया. इस अवसर पर सालगे मुर्मू, सानिया सोरेन, बासो सोरेन, माधो सोरेन, बाहा हांसदा, पानमुनी सोरेन, मुनू सोरेन, साकरो हांसदा, मदन मोहन सोरेन, दीपक मुर्मू, रमेश मुर्मू, पप्पू सोरेन, सुनील रजक समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
