Jamshedpur News : नेशनल यूथ फेस्टिवल में डीएवी की छात्रा वैभवी को दूसरा स्थान

Jamshedpur News : स्टेट लेबल नेशनल यूथ फेस्टिवल में बिष्टुपुर डीएवी की नौंवी की छात्रा वैभवी को पेटिंग प्रतियोगिता में झारखंड में दूसरा स्थान हासिल हुआ है.

By RAJESH SINGH | December 29, 2025 1:04 AM

Jamshedpur News :

स्टेट लेबल नेशनल यूथ फेस्टिवल में बिष्टुपुर डीएवी की नौंवी की छात्रा वैभवी को पेटिंग प्रतियोगिता में झारखंड में दूसरा स्थान हासिल हुआ है. रांची के आड्रे हाउस में शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में वैभवी को नशा मुक्त युवा टॉपिक पर पेटिंग बनाने को कहा गया था. रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में रहनेवाली वैभवी के पिता अशोक कुमार रजक रेलवे के ट्रैक्शन विभाग में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह कोल्हान स्तरीय प्रतियोगिता में वैभवी को पहला स्थान हासिल हुआ था. वैभवी को बचपन से ही आर्ट में काफी रुचि रही है. बेहतर कोचिंग नहीं मिलने के कारण वह अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है