Jamshedpur News : मानगो : चाय विक्रेता को अगवा कर आदित्यपुर में पीटा, दो आरोपी गये जेल

Jamshedpur News : मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह चौक पर चाय विक्रेता के साथ मारपीट करने व मोबाइल छीनकर तोड़ने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

By RAJESH SINGH | May 5, 2025 1:10 AM

Jamshedpur News :

मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह चौक पर चाय विक्रेता के साथ मारपीट करने व मोबाइल छीनकर तोड़ने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. जेल जाने वालों में आदित्यपुर हरिओम नगर रोड नंबर-4 निवासी राकेश कुमार ठाकुर और आदित्यपुर नेपाली बस्ती मोहन नगर निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह है. घटना दो मई की है. पुलिस के अनुसार पारडीह चौक पर ऋतिक भट्टाचार्या द्वारा चाय का ठेला लगाया जाता था. दो मई को पिकअप वैन द्वारा चाय के ठेला में धक्का मार दिया गया. दुकानदार ने जब इसका विरोध किया तो पिकअप वैन के चालक सह मालिक मृत्युंजय कुमार सिंह व उसके सहयोगी राकेश कुमार ठाकुर ने गाली-गलौज कर जबरन उसे पिकअप वैन में बैठा लिया और आदित्यपुर ले गये. जहां दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई की और उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. शिकायत मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है