Jamshedpur News : टाटानगर-राउरकेला मेमू और टाटानगर-इतवारी आज रहेगी रद्द
रेलवे ने 19 से 29 अगस्त तक आठ ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द करने का फैसला किया है. रेलवे के इस फैसले से लंबी दूरी के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
19 से 29 अगस्त तक रेलवे ने आठ ट्रेनों को किया निरस्त, उत्कल एक्सप्रेस पुरी 19, 23 व 26 को टाटा नहीं आयेगी
चक्रधरपुर मंडल के सोनुवा और लोटापहाड़ स्टेशन के बीच आज लाइन ब्लॉक, रेल सेवा पर पड़ेगा असर
Jamshedpur News :
रेलवे ने 19 से 29 अगस्त तक आठ ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द करने का फैसला किया है. रेलवे के इस फैसले से लंबी दूरी के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. टाटानगर-राउरकेला मेमू ट्रेन 19 व 23 अगस्त को और टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 19, 23 व 26 अगस्त को रद्द रहेगी. चक्रधरपुर मंडल के सोनुवा और लोटापहाड़ स्टेशन के बीच मंगलवार को लाइन ब्लॉक के कारण दो ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. रेलवे ने जारी आदेश में बताया कि उत्कल एक्सप्रेस पुरी से 19 व 26 अगस्त और ऋषिकेश से 23 अगस्त को बदले हुए मार्ग से चलेगी, इसलिए यह ट्रेन इन तिथियों में टाटानगर स्टेशन नहीं आयेगी.बिलासपुर में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 से 26 अगस्त, संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 23 व 25 अगस्त, हावड़ा-मुंबई की दो ट्रेनें 22 व 24 अगस्त, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 23 व 24 अगस्त, पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 27 व 29 अगस्त और शालीमार-मुंबई एक्सप्रेस 23, 25, 26, 27 व 28 अगस्त को रद्द रहेंगी. रेलवे ने यात्रियों को होनेवाली असुविधा पर खेद व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
