Jamshedpur News : टाटा वर्कर्स यूनियन : फायर ब्रिगेड विभाग के जेडीसी चेयरमैन शहनवाज खान ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

Jamshedpur News : टाटा वर्कर्स यूनियन के फायर ब्रिगेड विभाग के जेडीसी चेयरमैन और कमेटी मेंबर शहनवाज खान ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.

By RAJESH SINGH | May 7, 2025 12:55 AM

Jamshedpur News :

टाटा वर्कर्स यूनियन के फायर ब्रिगेड विभाग के जेडीसी चेयरमैन और कमेटी मेंबर शहनवाज खान ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. पत्र में उन्होंने कहा है कि कर्मचारी हितों से जुड़े मुद्दों पर बार-बार सवाल उठाने के बावजूद कोई संतोषजनक जवाब या कार्रवाई नहीं की गयी. शहनवाज खान का कहना है कि विभाग में लगातार अस्थिरता, अनियमितता और मनमानी कार्यशैली के खिलाफ वे लंबे समय से आवाज उठा रहे थे. उन्होंने विभागीय अधिकारी, कर्मचारी संबंधी अधिकारी (पीओ) से लेकर यूनियन के उपाध्यक्ष और सहायक सचिव तक को इस बारे में सूचित किया था, लेकिन कहीं से भी कोई ठोस पहल नहीं हुई.

उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड के सीनियर एरिया मैनेजर ने अब उनसे लिखित इस्तीफा मांगा, जिससे आहत होकर वे स्वेच्छा से पद छोड़ रहे हैं. शहनवाज खान ने यह भी कहा कि वे 2021-24 के सत्र से ही विभाग के लाइन ऑफ प्रमोशन, रिक्त पदों की जानकारी और अपग्रेडेशन जैसे मुद्दे उठा रहे थे. उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद त्यागने का निर्णय लिया है और अब एक सामान्य कर्मचारी के रूप में कार्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है