टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग हो सकती है हंगामेदार, ये है वजह

कर्मचारियों में इसीबीएस की परीक्षा को लेकर नाराजगी है. इसीबीएस की परीक्षा में कई कर्मचारी फेल कर गये हैं. इसे लेकर पहले भी हंगामा हुआ था, लेकिन तब जो बातें कही गयी थीं, उनका अनुपालन नहीं हुआ.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2024 9:45 AM

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे बुलायी गयी है. इसमें तीन एजेंडाें को शामिल किया गया है. इनमें सितंबर 2023 से लेकर फरवरी 2024 तक का एकाउंट पारित करना, फिर नये कमेटी मेंबरों का परिचय और स्वागत को शामिल किया गया है. इसके अलावा कोई अन्य मुद्दे को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि इस बार का कमेटी मीटिंग हंगामेदार होने की आशंका जतायी जा रही है. बताया जाता है कि कर्मचारियों में इसीबीएस की परीक्षा को लेकर नाराजगी है. इसीबीएस की परीक्षा में कई कर्मचारी फेल कर गये हैं. इसे लेकर पहले भी हंगामा हुआ था, लेकिन तब जो बातें कही गयी थीं, उनका अनुपालन नहीं हुआ, जिसके कारण कई कर्मचारियों का प्रमोशन रुक गया है.

टाटा स्टील में बहाली के अलावा टाटा वर्कर्स यूनियन में कमेटी मेंबरों की संख्या कम करने के मुद्दे पर चर्चा करने की मांग उठ सकती है. हालांकि पूर्व पदाधिकारी आरसी झा और पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय ने लिखित तौर पर सवाल पूछने के लिए दस्तावेज जमा करा दिया है.

Also Read: जमशेदपुर : टाटा कमिंस में 29 से चार दिन का ब्लॉक क्लोजर, पांच दिन बाद खुलेगी कंपनी

यूनियन का संविधान कहता है कि 48 घंटे के पहले अगर कोई लिखित तौर पर आवेदन दे देता है, तो उनको बोलने का मौका कमेटी मीटिंग में दिया जाना चाहिए, जो मीटिंग के एजेंडा से अलग हो, लेकिन कमेटी मीटिंग का सरकुलर ही देर से जारी हुआ, इस कारण लोगों ने देर से अपना आवेदन जमा किया है. इसको आधार बनाकर विपक्ष की आवाज और सवाल उठाने को सत्ता पक्ष खारिज कर सकता है. इस पर टकराव संभव है. बता दें कि यूनियन में सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा है. पदाधिकारी खुद आपस में उलझे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version