Jamshedpur news. सशक्त देश बनाने में टाटा स्टील अपनी भूमिका निभाती रहेगी : डीबी सुंदर रमम

टाटा स्टील में वीपी सीएस डीबी सुंदर रमम ने किया झंडोत्तोलन

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 16, 2025 5:36 PM

Jamshedpur news.

टाटा स्टील का स्वतंत्रता दिवस समारोह टाटा स्टील के मुख्य गेट पर आयोजित हुआ. यहां टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कारपोरेट सर्विसेज डीबी सुंदर रमम ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने टाटा स्टील के सिक्यूरिटी विभाग, एसआइएसएफ, डॉग स्क्वायड के परेड की सलामी ली और तिरंगा को सलामी दी. इस मौके पर डीबी सुंदर रमम ने कहा कि देश को मजबूत बनाने में टाटा स्टील की भी बड़ी भूमिका है. आजादी मिलने से बहुत पहले ही टाटा स्टील एक औद्योगिक भारत की नींव रख रहा था. ऐसे समय में जब भारत की धरती पर स्टील प्लांट लगाने का विचार ही असंभव लग रहा था, जमशेदजी टाटा ने इसे साकार किया. लंदन या टोक्यो या बर्लिन में नहीं, बल्कि यहीं जमशेदपुर में, जमशेदजी टाटा के विजन पर शहर बसा और आज देश को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है. डीबी सुंदर रमम ने कहा कि आज,टाटा स्टील एक कंपनी से कहीं बढ़कर है. यह एक राष्ट्रीय संस्थान है. श्री सुंदर रमम ने कहा कि हम खुद को यह भी याद दिलाएं कि आजादी सिर्फ अधिकारों के बारे में नहीं है. यह जिम्मेदारी के बारे में है. हमारे पास सृजन करने, सवाल करने, नवाचार करने की आजादी है व हमें इस आजादी का बुद्धिमानी से इस्तेमाल करना चाहिए. इस मौके पर टाटा स्टील के कई वरीय अधिकारी, टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है