Jamshedpur News : टाटा टिनप्लेट यूनियन ने दी सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई

Jamshedpur News : टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को टाटा टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन की ओर से उपहार एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया.

By RAJESH SINGH | September 15, 2025 1:05 AM

Jamshedpur News :

टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को टाटा टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन की ओर से उपहार एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया. कर्मचारियों ने इस दौरान अपने अनुभवों को साझा किया. यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के सुखमय जीवन की कामना की. कार्यक्रम का संचालन यूनियन के उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल ने किया. कार्यक्रम में यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, परविंदर सिंह सोहल, मनोज कुमार सिंह, साइ बाबू राजू, वकील खान, जगजीत सिंह, संजय कुमार सिंह, अमित कुमार झा, निरंजन महापात्र, विनय कुमार साहू, संग्राम किशोर दास, सूर्यभूषण शर्मा, मुन्ना खान, कलाम नबी खान, राकेश कुमार दिलबागी समेत कई आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है