Jamshedpur News : टाटा स्टील की नयी पहल : एमडी ऑनलाइन में इंडियन साइन लैंग्वेज अनुवाद की सुविधा होगी उपलब्ध

Jamshedpur News : टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय संकेत भाषा दिवस पर सोमवार को साकची स्थित सबल कार्यालय में मीडिया जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया.

By RAJESH SINGH | September 24, 2025 1:04 AM

दिव्यांगता समावेशन पर मीडिया जागरुकता कार्यशाला आयोजित

Jamshedpur News :

टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय संकेत भाषा दिवस पर सोमवार को साकची स्थित सबल कार्यालय में मीडिया जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला का उद्देश्य पत्रकारों को दिव्यांग व्यक्तियों का सम्मानजनक और जिम्मेदार प्रतिनिधित्व करने के लिए संवेदनशील बनाना था. सत्र में दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 और नैतिक कहानी कहने के सिद्धांतों पर चर्चा हुई. इस दौरान सबल कार्यक्रम के पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किये. इनमें टीएसयूआइएसएल के फॉगिंग मशीन ऑपरेटर एमडी रफीकू, मीना कुमारी और रेडियो उड़न की आरजे बलबीर कौर शामिल थीं. मीडिया प्रतिनिधियों ने भारतीय सांकेतिक भाषा की मूल बातें भी सीखीं. बताया गया कि दुनिया भर में लगभग 430 मिलियन और भारत में करीब 63 मिलियन लोग सुनने की असमर्थता से प्रभावित हैं, जिनके लिए सांकेतिक भाषा अत्यंत आवश्यक है. कार्यशाला का समापन सामूहिक आह्वान के साथ हुआ, जिसमें मीडिया हाउसों से अपील की गयी कि वे दिव्यांगता-समावेशी संपादकीय, डिजिटल और प्रिंट सामग्री को बढ़ावा दें. इस अवसर पर टाटा स्टील ने एक नयी पहल की घोषणा की. अब कंपनी के मासिक लाइव कार्यक्रम एमडी ऑनलाइन, जिसकी अध्यक्षता सीईओ सह प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन करते हैं, में इंडियन साइन लैंग्वेज अनुवाद की सुविधा उपलब्ध होगी. इससे सुनने में असमर्थ कर्मचारियों को कंपनी के संदेश और अपडेट्स वास्तविक समय में मिल सकेंगे.

टाटा स्टील फाउंडेशन का सबल कार्यक्रम झारखंड और ओडिशा में दिव्यांग व्यक्तियों को शिक्षा, अवसंरचना, रोजगार और सामुदायिक जागरुकता के जरिये सशक्त बनाने का कार्य लंबे समय से कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 23 सितंबर को घोषित अंतरराष्ट्रीय संकेत भाषा दिवस इसी उद्देश्य को और मजबूती प्रदान करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है