Tata Open Golf Tournament Yuvraj sandhu : चंडीगढ़ के युवराज संधू ने जीता टाटा ओपन का खिताब
जमशेदपुर. चंडीगढ़ के युवराज संधू ने टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है.
जमशेदपुर. चंडीगढ़ के युवराज संधू ने टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. रविवार को बेल्डीह गोल्फ कोर्स में हुए फाइनल राउंड में युवराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्ट्रोक की जीत के साथ पीजीटीआइ में एक ही सत्र में सबसे ज्यादा सात खिताब जीतने का नया रिकॉर्ड भी बनाया. 28 साल के संधू (67-64-68-65) बीती रात संयुक्त बढ़त पर थे. उन्होंने आखिरी दौर में छह-अंडर 65 का कार्ड खेला जिसमें आखिरी होल पर जीत दिलाने वाली बर्डी शामिल थी. उन्होंने पीजीटीआइ सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में कुल 20-अंडर 264 का स्कोर किया. चंडीगढ़ के रहने वाले संधू ने दो हफ्ते पहले सत्र की अपनी छठी जीत के बाद 2025 पीजीटीआइ ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ का ताज पहले ही हासिल कर लिया था. संधू ने दिल्ली में उस खिताब के साथ 2022 से मनु गंडास के एक सत्र में छह खिताब के पिछले रिकॉर्ड की बराबरी की थी. उन्होंने पीजीटीआइ रैंकिंग में शीर्ष पर रहकर 2026 के लिए डीपी वर्ल्ड टूर का कार्ड हासिल कर लिया है. 21 साल के शुभम जगलान (68-66-65-66) बीती रात संधू के साथ संयुक्त बढ़त बनाए थे. उन्होंने चौथे दौर में बोगी मुक्त पांच-अंडर 66 का स्कोर किया. इससे उन्होंने कुल 19-अंडर 265 का स्कोर बनाया और पीजीटीआइ में अपने तीसरे ही टूर्नामेंट में दूसरी बार उप विजेता रहे. खालिन जोशी (66) और वीर अहलावत (66) 14-अंडर 270 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे. विजेताओं को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने पुरस्कृत किया. मौके पर टाटा स्टील के वीपी (सीएस) डीबी सुंदर रामम, पीजीटीआइ के सीइओ अमनदीप मौजूद थे. युवराज कमाई के मामले में भी आगे निकले युवराज संधू ने 30 लाख रुपये की विजेता राशि का चेक जीता जिससे इस सत्र में उनकी कमाई बढ़कर 1,91,67,100 रुपये हो गई. इस तरह उन्होंने पीजीटीआइ में सत्र की कमाई का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया जो 2024 में वीर अहलावत ने 1,56,35,724 रुपये का बनाया था. मनोज बने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर बने बेंगलुरु के 17 साल के रूकी (ऐसा खिलाड़ी जिसने पहली बार पूरे सीजन में खेला हो) मनोज एस ने पीजीटीआइ इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता. 12वीं कक्षा के छात्र मनोज इस सीजन में 37,21,945 रुपये कमाए, जो रूकीज में सबसे ज्यादा है. मनोज, जो सीजन के आखिर में हुए इवेंट में छह-अंडर 278 के स्कोर के साथ 12वें नंबर पर रहे. सीजन में अपने सात टॉप-10 की वजह से पीजीटीआइ ऑर्डर ऑफ मेरिट में 21वीं अच्छी जगह बनाई. इससे अलावा मनोज ने शनिवार को टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान होल नंबर 17 पर वन इन होल किया. इसके लिए उन्हें एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. शहर के कुरुश हिरजी को मिला 51वां स्थान जमशेदपुर के पेशेवर गोल्फर कुरुश हिरजी टाटा ओपन गोल्फ प्रतियोगिता में संयुक्त 51वें स्थान पर रहे. उन्होंने 13 ओवर 297 के स्कोर हासिल किया. कुरुश हिरजी को एक लाख रुपये का पुरस्कार मिला. 2 करोड़ की इनामी राशि थी दांव पर प्रतियोगिता के दौरान कुल 2 करोड़ रुपये की इमामी राशि दांव पर थी. विजेता युवराज संघु को 30 लाख रुपये, उपविजेता शुभम जगलान को 20 लाख रुपये और संयुक्त तीसरे स्थान पर रहने वाले खालिन जोशी को वीर अहलावत को 10 लाख 99 हजार 600 रुपये का पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
