टाटा मोटर्स में आज होगा कामकाज, 31 मार्च, एक अप्रैल को अवकाश

टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में रविवार 30 मार्च को कामकाज होगा. इसके बदले कर्मचारियों को एक अप्रैल अवकाश दिया गया है.

By ASHOK JHA | March 29, 2025 9:46 PM

जमशेदपुर . टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में रविवार 30 मार्च को कामकाज होगा. इसके बदले कर्मचारियों को एक अप्रैल अवकाश दिया गया है. 31 मार्च को कंपनी में ईद की छुट्टी रहेगी. कर्मचारियों की छुट्टी सवैतनिक होगी. वर्तमान व्यावसायिक आवश्यकता को देखते हुए प्रबंध ने रविवार को प्लांट खोलने का निर्णय लिया है. कंपनी के सभी विभाग सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे. एक अप्रैल को इन्वेंट्री रहेगा. नये वित्तीय वर्ष में पूर्व की परंपरा के अनुसार वाहनों का उत्पादन पूजा-अर्चना के बाद शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है