Jamshedpur News : टाटा मोटर्स सोशल सिक्योरिटी के क्षेत्र में एक बेंचमार्क : महामंत्री

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह का गुरुवार को रियर एक्सल डिवीजन, फ्रंट एक्सल डिवीजन और इंजन डिवीजन में कर्मचारियों की ओर से अंगवस्त्र, फूलों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया.

By RAJESH SINGH | August 28, 2025 7:31 PM

टाटा मोटर्स के इंजन डिवीजन में केक कटिंग, अध्यक्ष-महामंत्री का एक्सल डिवीजन में अभिनंदन

Jamshedpur News :

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह का गुरुवार को रियर एक्सल डिवीजन, फ्रंट एक्सल डिवीजन और इंजन डिवीजन में कर्मचारियों की ओर से अंगवस्त्र, फूलों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि यूनियन का लक्ष्य मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान बनाये रखना है, जिसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं. महामंत्री आरके सिंह ने बोनस समझौते को एक बड़ी उपलब्धि बतायी. उन्होंने कहा कि पहले बोनस के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब यूनियन की एकजुटता के कारण सभी काम समय पर हो रहे हैं. उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में मजदूरों को भी डिप्लोमा, बीटेक और एमबीए जैसी उच्च शिक्षा मुफ्त में दी जायेगी, ताकि वे आगे बढ़ सकें. उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स सोशल सिक्योरिटी के क्षेत्र में एक बेंचमार्क बन चुका है. रियर एक्सल डिवीजन के बाद, इंजन डिवीजन में भी केक काटकर जश्न मनाया गया. यहां महामंत्री आरके सिंह ने कर्मचारियों से गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया, क्योंकि वे गाड़ी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा यानी ”हार्ट” बनाते हैं. उन्होंने ”जीओ ग्रुप” के कर्मचारियों को भी भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनके लिए भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

कार्यक्रम में प्रबंधन की ओर से एके दास, सुधांशु दास, अरविंद प्रसाद, पंकज पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, उत्तम गुहा, प्रदीप कुमार सिंह, चंद्रकांत सिंह, बीके सिंह, अंजय कुमार, सुभाष राय, उत्तम गुहा, अनिल कुमार, संजय शर्मा आदि यूनियन की ओर से मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अशोक उपाध्याय ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजेश पाठक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है