फुटबॉल: टीएफए का सलेक्शन ट्रायल संपन्न

JAMSHEDPUR SPORT TFA TRIAL . टाटा फुटबॉल एकेडमी का 12 दिवसीय सलेक्शन ट्रायल शनिवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:18 PM

जमशेदपुर. टाटा फुटबॉल एकेडमी का 12 दिवसीय सलेक्शन ट्रायल शनिवार को संपन्न हो गया. ट्रायल के अंतिम राउंड के लिए पूरे भारत से आये 1095 खिलाड़ियों में से 142 खिलाड़ियों का चयन किया गया था. ट्रायल के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को टाटा फुटबॉल एकेडमी में अगले चार वर्षों तक फुटबॉल की ट्रेनिंग दी जायेगी. भारत के सबसे पुराने फुटबॉल एकेडमी में शुमार टाटा फुटबॉल एकेडमी में खिलाड़ियों को फुटबॉल की ट्रेनिंग के साथ-साथ अगले चार वर्षों तक नि:शुल्क शिक्षा भी दी जायेगी. इस ट्रायल में 26 राज्य के नवोदित फुटबॉलर शामिल हुए. इस ट्रायल में सबसे अधिक केरल के 355 फुटबॉलरों ने शिरकत की. मौके पर टाटा फुटबॉल एकेडमी के कोचों के अलावा टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है