Jamshedpur news. डेंगू के नियंत्रण को लेकर टास्क फोर्स की हुई बैठक
सभी अस्पतालों को रोजाना रिपोर्ट उपलब्ध कराने और निगरानी रखने के निर्देश
Jamshedpur news.
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने की. बैठक में उपस्थित लोगों को बताया कि अब तक जिले में 28 डेंगू मरीज चिह्नित किये गये हैं. इसे लेकर हॉट स्पॉट क्षेत्रों में आवश्यक निगरानी एवं डेंगू रोकथाम को लेकर प्रभावी कदम उठाये गये हैं. इस बैठक में डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न विभागों, निजी संस्थानों और शहरी निकायों द्वारा किये जा रहे हैं. उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विभाग और निजी कंपनियां निर्धारित समय के अनुसार एंटी-लार्वा स्प्रे, सफाई कार्य और जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित करें. उन्होंने सभी अस्पतालों को रोजाना रिपोर्ट उपलब्ध कराने और किसी भी मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निगरानी व कार्रवाई करने के निर्देश दिया है. जन-जागरूकता के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया. नुक्कड़ नाटक, पोस्टर और अन्य माध्यमों से लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बताने पर विशेष बल दिया गया. डेंगू के लक्षण, जांच और उपचार संबंधी जानकारी भी दी गयी. इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, डीएमओ डॉ ए मित्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, एमओआइसी सहित निजी अस्पतालों, कंपनियों, जुस्को एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
