Jamshedpur news. तालसा गांव में पीड़ित परिवारों को तिरपाल बांटा गया

लगातार हो रही बारिश में कई लोगों का मिट्टी का घर ढह गया था

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 3, 2025 8:16 PM

Jamshedpur news.

सुंदरनगर क्षेत्र के केरुआडुंगरी पंचायत के तालसा गांव में रविवार को विधायक संजीव सरदार के सहयोग से मुखिया कान्हू मुर्मू व झामुमो प्रखंड सचिव जगत मार्डी ने पीड़ित परिवारों के बीच तिरपाल वितरित किया. कान्हू मुर्मू ने बताया कि गत एक महीने से लगातार बारिश हो रही है. बारिश में पंचायत क्षेत्र में कई लोगों के मिट्टी के घर ढह गये. गरीब परिवार भारी बारिश की मार से घर से बेघर हो गये. पीड़ित परिवार राइमत हेंब्रम, बाबूलाल मुर्मू, मंगत मुर्मू, सालगे मुर्मू व दसमत मुर्मू को फिलहाल राहत मिले, इसलिए उनके बीच तिरपाल का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मुआवजा मिले, इसके लिए पंचायत स्तर से अनुशंसा कर सूची बनाकर अंचल कार्यालय को सौंप दिया गया है. इस अवसर पर झामुमो जमशेदपुर प्रखंड सचिव जगत मार्डी, मुखिया कान्हू मुर्मू, शंकर मुर्मू, सिमल टुडू, सरोती हेंब्रम व लक्ष्मी हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है