जमशेदपुर ने गिरिडीह को दिया स्वच्छता का गुर, 100 दिन में बदलाव का ऐतिहासिक MOU
Swachh Bharat Mission: स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने गिरिडीह नगर निगम के साथ 100-दिवसीय ऐतिहासिक MOU पर हस्ताक्षर किये. इस पहल के तहत जमशेदपुर, स्वच्छता में मार्गदर्शक शहर बनकर गिरिडीह को कचरा प्रबंधन और सफाई सुधार में मदद करेगा. अगले 100 दिनों में गिरिडीह के अधिकारी जमशेदपुर की सफाई व्यवस्थाओं का अध्ययन करेंगे और इन्हें अपने नगर निगम में लागू करेंगे.
Swachh Bharat Mission, जमशेदपुर, अशोक झा: स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की ‘स्वच्छ शहर जोड़ी’ पहल के अंतर्गत, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) ने शनिवार को गिरिडीह नगर निगम के साथ 100-दिवसीय ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत, स्वच्छता में मार्गदर्शक शहर के रूप में जमशेदपुर, गिरिडीह को कचरा प्रबंधन और स्वच्छता सुधार में मदद करेगा. एमओयू पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार और गिरिडीह के उपनगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने हस्ताक्षर किये.
पहल का उद्देश्य और योजना
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि इस पहल का मकसद राज्य के उच्च रैंकिंग वाले नगर निकायों को कम रैंकिंग वाले निकायों के साथ जोड़ना है ताकि वे अपने अनुभव और ज्ञान साझा कर सकें. समझौते के अनुसार, अगले 100 दिनों तक गिरिडीह नगर निगम के अधिकारी जमशेदपुर में रहकर यहां की सफाई व्यवस्था, ठोस कचरा प्रबंधन, अपशिष्ट जल उपचार और सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव सहित कुल आठ बिंदुओं का अध्ययन करेंगे. इसके बाद इन तरीकों को गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में लागू किया जाएगा.
Also Read: झारखंड के आनंद राउत बनेंगे राष्ट्रीय होप्स मिस्टर इंडिया में जज, आफताब शिवदासानी भी होंगे साथ
जमशेदपुर की स्वच्छता में मजबूत रैंकिंग
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में जमशेदपुर ने 3-10 लाख की आबादी वाले शहरों में देश में तीसरा और झारखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा, शहर को फाइव-स्टार रेटिंग भी मिली है. वहीं, गिरिडीह नगर निगम की राष्ट्रीय रैंकिंग 791 और राज्य में 46वीं है. यह साझेदारी शहरों के बीच आपसी सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगी, जिससे पूरे देश में स्वच्छता का स्तर सुधरेगा. अभियान के तहत जमशेदपुर की टीम गिरिडीह का दौरा भी करेगी और वहां के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम करेगी. भविष्य में अन्य नगर निकाय भी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के साथ जुड़ सकते हैं.
Also Read: झारखंड नक्सली हमले के मास्टरमाइंड पर गिरी गाज, NIA ने दाखिल की चार्जशीट
