STEEL CITY CLASSIC POWERLIFTING AND BODYBUILDING : स्टील सिटी क्लासिक बॉडी बिल्डिंग व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 22 से
जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 22 व 23 मार्च को पहली स्टील सिटी क्लासिक बॉडी बिल्डिंग व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 22 व 23 मार्च को पहली स्टील सिटी क्लासिक बॉडी बिल्डिंग व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी सोमवार को एनएच-33 में आयोजित प्रेस वार्ता में लाइफ स्टाइल फिटनेस जिम एंड झारखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के संजीव महतो, एलके सिंह, मानिक मोहंती, एके सिंह, जावेद जमाल ने संयुक्त रूप से दी. प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन और लाइफ फिटनेस जिम के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. प्रतियोगिता में राज्य भर से लगभग 250 प्रतिभागी (महिला व पुरुष) हिस्सा लेंगे. 22 मार्च को पावरलिफ्टिंग व 23 मार्च को बॉडी बिल्डिंग कंपीटिशन होगा. विभिन्न वर्गों के पहले तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं, प्रत्येक वर्ग के चैंपियन ऑफ चैंपियंस को स्पोटर्स साइकिल और कैश पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
