Jamshedpur News : सदर अस्पताल में खुलेगा अत्याधुनिक सिकल सेल परीक्षण हब, स्थल चयनित

Jamshedpur News : कोल्हान में सिकल सेल के बढ़ते मामलों को देखते हुए सदर अस्पताल में अत्याधुनिक सिकल सेल परीक्षण हब खोलने का निर्णय लिया गया है.

By RAJESH SINGH | March 19, 2025 1:21 AM

Jamshedpur News :

कोल्हान में सिकल सेल के बढ़ते मामलों को देखते हुए सदर अस्पताल में अत्याधुनिक सिकल सेल परीक्षण हब खोलने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए टाटा स्टील फाउंडेशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) और सीएसआईआर-सीसीएमबी, हैदराबाद के बीच एमओयू हुआ है. मंगलवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के पब्लिक हेल्थ प्रमुख डॉ. अनुज भटनागर और उनकी टीम ने सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल से मुलाकात की. अस्पताल परिसर में हब के लिए स्थान का चयन किया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि उपकरण मंगवाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

हब खुलने के बाद पूर्वी सिंहभूम समेत कोल्हान के मरीजों को रांची रिम्स भेजने की जरूरत नहीं होगी. स्थानीय स्तर पर ही जांच और परामर्श की सुविधा मिलेगी. यह पहल भारत सरकार के मिशन 2047 के तहत सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में अहम कदम होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है