Jamshedpur News : हरहरगुट्टू में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन
Jamshedpur News : टीआरएफ को-ऑपरेटिव कॉलोनी के तत्वावधान में हरहरगुट्टू में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया.
Jamshedpur News :
टीआरएफ को-ऑपरेटिव कॉलोनी के तत्वावधान में हरहरगुट्टू में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया. रविवार को आचार्य पराशर जी महाराज ने कपिल देवहूति संवाद एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर विस्तृत प्रवचन दिया. इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, उनकी जीवनी एवं उनके जीवन से मिलने वाली प्रेरणाओं पर प्रकाश डाला. कथा के दौरान भक्तों ने भावपूर्ण भक्ति का प्रदर्शन किया और कथा श्रवण के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में घाघीडीह सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक अजय कुमार प्रजापति और जेलर बबलू ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम रंजन प्रसाद, विश्वास कुमार, जयंत कुमार पाठक, यशपाल गंभीर, सीएन सिंह, आकाश जैन, विश्वास सिंह, राजू, सुनील सिंह, सुरेंद्र नारायण राव, सन्नी पांडे, रामवचन, दिवाकर कुमार सिंह, विशाल तिवारी, आनंद तिवारी, सीडी कृष्णा, निर्मल चौधरी, अमित शर्मा, मदन मोहन, लाल दास, श्रीकांत सिंह, कमलेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
