Jamshedpur news. पूर्वी सिंहभूम की 19 पंचायतों में आज विशेष बैंकिंग शिविर

प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना में होगा पंजीकरण

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 7, 2025 6:16 PM

Jamshedpur news.

पूर्वी सिंहभूम जिला के 19 पंचायतों में शुक्रवार को विशेष बैंकिंग शिविर लगाये जायेंगे. इन शिविरों का उद्देश्य गांव-गांव तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना और अधिकांश लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है. शिविर में प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना में पंजीकरण किया जाएगा. साथ ही री केवाइसी, नामिनी अपडेट जैसी जरूरी बैंकिंग सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. इसके अलावा, डिजिटल लेन-देन, साइबर सुरक्षा और वित्तीय साक्षरता से संबंधित जानकारी भी दी जायेगी. अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव कुमार चौधरी ने सभी स्थानीय जन प्रतिनिधियों, पंचायत कर्मी और आम नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इन शिविरों में भाग लें और दूसरों को भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सके.

शिविर इन पंचायतों में होंगे आयोजित

झांटीझरना, बागबेड़ा (ईस्ट), गदड़ा (साउथ), भुला, सिमडी, खैरबनी, गुहियापाल, ओरिया, मालकुंडी, घाघीडीह (नॉर्थ), मऊ भंडार वेस्ट, करनडीह (साउथ), पथरा, सरजमदा (नॉर्थ), मेडिया, छोटा गोविंदपुर (साउथ), हलुदबनी (मिडिल), कालापाथर, खेड़ुवा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है