Jamshedpur News : सोनारी : ननद ने भाभी पर गहना चोरी का और भाभी ने ननद, पति व मौसी सास पर प्रताड़ना का किया केस

सोनारी बाल बिहार अलकनंदा निवासी हेमलता कुमारी ने सोनारी थाना में अपनी भाभी सोनारी राम मंदिर के पास सी ब्लॉक में रहने वाली कोमल वर्मा के खिलाफ गहना चोरी के आरोप में केस दर्ज करायी है.

By RAJESH SINGH | September 3, 2025 12:35 AM

पुलिस के अनुसार- दोनों परिवार के बीच चल रहा विवाद

Jamshedpur News :

सोनारी बाल बिहार अलकनंदा निवासी हेमलता कुमारी ने सोनारी थाना में अपनी भाभी सोनारी राम मंदिर के पास सी ब्लॉक में रहने वाली कोमल वर्मा के खिलाफ गहना चोरी के आरोप में केस दर्ज करायी है. घटना गत 18 अगस्त की है. दर्ज प्राथमिकी में हेमलता कुमारी ने बताया कि घर से मंगलसूत्र, नेकलेस, चूड़ी, अंगूठी और सोने का झुमका की चोरी हुई है. गत 18 अगस्त को भाभी कोमल वर्मा अपनी बेटी के साथ घर पहुंची थी. उसी के बाद से गहना गायब है. इसकी जानकारी के लिए वह कोमल वर्मा के पास गयी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. बाद में सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर कोमल वर्मा के घर आने की पुष्टि हुई. इस बीच 29 अगस्त को पता चला कि बस्ती के ही लोकेश कुमार के साथ कोमल वर्मा की बातचीत होती है. उन्होंने जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि कोमल वर्मा ने सारे गहनों को 1.70 लाख रुपये में बेच दिया है. दूसरी ओर, कोमल वर्मा ने सोनारी थाना में पति शंकर लाल वर्मा, ननद हेमलता कुमारी और मौसी सास लीला देवी के खिलाफ मारपीट व प्रताड़ना का केस दर्ज करायी है. पुलिस के अनुसार दोनों परिवार के बीच विवाद चल रहा है. इसी कारण दोनों पक्षों ने काउंटर केस दर्ज कराया है. सोमवार को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है